News portals-सबकी खबर(नाहन)
प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशों के बाद जिला सिरमौर में कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बीच उद्योगो को खोलने की मिली मंजूरी के बाद अब तक जिला में 448 ओद्योगिक इकाईयों में काम शुरू हो चुका है जिसमें लगभग 12434 कर्मचारी कार्य कर रहे है यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर0 के0 परुथी ने दी।
उन्होने बताया कि जिला में अब तक फार्मा उद्योगो की 123 इकाईयों मे से 87 इकाईयां कार्य कर रही है जिसमें लगभग 6990 कर्मचारी कार्य कर रहे है इसके अतिरिक्त खाद्य प्रसस्ंकरण से जुडी 35 इकाईयों मेे से 30 इकाईयों में भी कार्य शुरू हो चुके है जिसमें लगभग 564 कर्मचारी कार्य कर रहे है। इसके अलावा जिला की अन्य सभी प्रमुख ओद्योगिक इकाईयंा जिनकी संख्या 100 से अधिक है उसमें लगभग 84 इकाईयां में भी कार्य शुरू हो चुके है ।
उपायुक्त ने बताया कि जिला मंे लघु, मध्यम व बडे स्तर की सभी 247 ओद्योगिक इकाईयों जिनमें मुख्यतः सिमेन्ट, इंजीनियरिग कार्य, आटा चक्की की इकाईयां प्रमुख है, में भी कार्य शुरू हो चुके है जिसमें लगभग 3555 से अधिक कर्मचारियों ने कार्य करना शुरू कर दिया है।
उन्होने बताया कि प्रदेश की आर्थिकी में सुधार के लिये जिला के ओद्योगिक इकाईयोें का कार्य सुचारू रूप से चलना अति आवश्यक है जिसके लिये सरकार से मिले निर्देशो का पालन करते हुए अब तक अलग-अलग ओद्योगिक इकाईयों की 448 इकाईया कार्य कर रही है यदि जिला में कोरोना वायरस से सक्रमित लोगो की सख्या मे इजाफा न हुआ तो शीघ्र हीं सभी ओद्योगिक इकाईयों को खोला जाएगा।
Recent Comments