News portals-सबकी खबर (शिमला )
कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल में लॉकडाउन के साथ कर्फ्यू भी लागू रहेगा। लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा। वहीं, कर्फ्यू में अब चार की बजाय पांच घंटे की ढील रहेगी। प्रदेश में बसें नहीं चलेगी। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शनिवार को सरकार के इस फैसले ही जानकारी दी। इसके अलावा स्कूल भी नहीं खुलेंगे।
भारद्वाज ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री शहरी बेरोजगार गारंटी योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों की तरह ही 120 दिन का रोजगार दिया जाएगा। फिलहाल एक साल के लिए योजना लागू रहेगी। वहीं, पंजीकृत कामगारों को दो हजार रुपये अतिरिक्त प्रदान किए जाएंगे। पुष्प उत्पादकों के नुकसान की भरपाई करने के लिए विभाग से आकलन करवाने का निर्णय लिया गया ताकि इनकी सहायता की जाए।
एचआरटीसी को 55 करोड़
पंजीकृत होटल और रेस्तरां को डिमांड शुल्क में छह माह के लिए छूट दे दी गई है। पंजीकृत वार की लाइसेंस फीस में भी छूट दी जाएगी। राज्य में निजी परिवहन के क्षेत्र में टोकन टैक्स और रोड टैक्स तीन माह के लिए नहीं वसूले जाएंगे। एचआरटीसी को 55 करोड़ रुपये पेंशन और वेतन की जरूरतों को पूरा करने के लिए जारी किए हैं।
Recent Comments