News portals-सबकी खबर (ददाहू )
जिअल सिरमौर में लॉकडाउन का दूसरा चरण पूर्ण होते ही जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। प्रदेश सरकार की ओर से कर्फ्यू में ढील दिए जाने के बाद लोनिवि ने सड़कों की मरम्मत का कार्य फिर से शुरू कर दिया है। लोनिवि के कर्मचारी अब सड़कों पर लौट आए हैं।
लॉकडाउन के चलते काम प्रभावित होने से सवा महीने के दौरान लोक निर्माण विभाग को जहां लाखों रुपये की क्षति पहुंची है वहीं नाहन मंडल के तहत सौ से अधिक योजनाएं प्रभावित हुई हैं। बहुत सी योजनाओं के काम भी लटक गए हैं। पहली मई से विभाग के कार्यों को रफ्तार से पकड़ ली है ताकि गर्मियों के दौरान सड़कों पर पैच लगाने का कार्य पूर्ण किया जा सके।
विभाग के नाहन मंडल के अंतर्गत सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। शनिवार को ददाहू से जमटा के बीच विभाग के कर्मचारी सड़क पर पड़े गड्ढों को भरते दिखाई दिए। यह कार्य पिछले एक माह से ही अधर में लटका पड़ा था। तमाम योजनाओं के लक्ष्य पूर्ण करने में विभाग पिछड़ गया है।
उम्मीद की जा रही है कि लॉकडाउन के तीसरे चरण की अवधि पूरी होने तक बहुत से कार्यों को पूर्ण कर लिया जाएगा। विभाग ने सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए ठेकेदारों को भी कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दे दिए हैं। विभाग के अधिशासी अभियंता विजय अग्रवाल ने बताया कि लोकडाउन की सवा माह की पिछली अवधि के दौरान नाहन मंडल की करीब सौ से अधिक योजनाएं प्रभावित हुई हैं। किसी भी योजना का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका। पहली मई से दोबारा कार्य प्रारंभ करके योजनाओं को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। नियमित कार्य भी आरंभ कर दिए गए हैं ताकि गर्मियों के दौरान सड़कों पर पैच वर्क का कार्य पूर्ण किया जा सके।
Recent Comments