News portals-सबकी खबर (शिमला)
कोरोना वायरस के चलते चंडीगढ़ में फंसे 1314 लोग रविवार को हिमाचल पहुंच गए हैं, जिनमें कांगड़ा जिले के 609, हमीरपुर जिले के 335, ऊना जिले के 132 और चंबा जिले के 238 लोग शामिल हैं। इन लोगों के हिमाचल बॉर्डर पर टेस्ट होंगे। इसके बाद ही उनकी घर वापसी पर फैसला होगा। चंडीगढ़ से लाए गए लोगों के लिए चार स्थलों पर क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किए गए हैं। इन सभी को पहले क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। इनके टेस्ट के लिए सरकार द्वारा पहले से ही टीमें तैनात की गई हैं। खास यह रहेगा कि इन सभी के टेस्ट की रिपोेर्ट आने के बाद ही इनकी एंट्री पर निर्णायक फैसला होगा। जानकारी के तहत टेस्ट के बाद जो लोग पॉजिटिव आते हैं, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा जाएगा, जबकि अन्य को होम क्वांरटाइन किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा चंडीगढ़ में फसें लोगों को लाने के लिए कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर और ऊना से बसें भेजी गई थी। राज्य के इन क्षेत्रों से निगम ने 51 बसें भेजी थी, जिसमें 1314 लोगोें को वापस हिमाचल लाया गया है। राज्य सरकार द्वारा इससे पहले कोटा से 101 छात्रों को वापस प्रदेश लाया था। अब बाहरी राज्यों में फसें छात्रों व लोगों को घर वापस लाया जा रहा है।
आज यहां के लोगों की वापसी
सोमवार को सरकार द्वारा चंडीगढ़ से मंडी, कुल्लू और लाहुल-स्पीति के लोगों को वापस लाया जा रहा है, जबकि मगंलवार को शिमला, किन्नौैर सिरमौर और सोलन के लोगों को चंडीगढ से वापस लाया जाएगा। इन क्षेत्रों से लोगों लाने के लिए बसों की संख्या भी निर्धारित कर दी गई है।
51 बसों में 102 चालक-परिचालक
चंडीगढ़ से लोगों को लाने के लिए एचआरटीसी की 51 बसें गई थी, जिसमें 102 चालक-परिचालक तैनात थे। निगम प्रबंधन द्वारा बसोें में एहतियात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बसों को सेनेटाइज कर भेजा जा रहा है। वहीं, बसों में सेनेटाइजर व मास्क भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है, ताकि किसी तरह के संक्रमण का खतरा न रहे।
Recent Comments