News portals-सबकी खबर (नई दिल्ली)
कोरोना महामारी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान में योगदान दे रहे छोटे-बड़े सभी कोरोना योद्धाओं को रविवार को तीनों सेनाओं की ओर से देश भर में सलामी दी गई। वायु सेना के लड़ाकू और मालवाहक विमानों ने अलग-अलग जगहों पर फ्लाई पास्ट किया, तो नौसेना के युद्धपोतों ने समुद्र में विशेष फार्मेशन से, जबकि सेना के बैंडों ने विभिन्न अस्पतालों में जाकर देशभक्ति की धुन बजाई।
वायु सेना और नौसेना के हेलिकॉप्टरों ने देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित कोरोना अस्पतालों के ऊपर पुष्प वर्षा की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस कदम के लिए सशस्त्र सेनाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में समूचा देश एकजुट खड़ा है। सशस्त्र सेनाओं ने यह पहल देश भर में कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे डाक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, मीडिया, सफाई कर्मचारी, डिलीवरी पर्सन, बैंक कर्मचारी, सरकारी कर्मचारी और दुकानदार अन्य लोगों के सम्मान और मनोबल के लिए की है, जो अपनी जान खतरे में डालकर हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि देश सुरक्षित रहे।
रविवार सुबह सबसे पहले तीनों सेनाओं के प्रमुखों की ओर से यहां राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्पचक्र अर्पित किए गए। इसके बाद वायु सेना के लड़ाकू और मालवाहक विमानों ने विभिन्न वायु सेना अड्डों से उड़ान भर कर फ्लाई पास्ट किया और ये श्रीनगर से लेकर तिरुवनंतुपरम और डिब्रुगढ़ से लेकर कच्छ तक सभी बड़े शहरों और कस्बों से ऊपर से गुजरे।
Recent Comments