Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

उत्तराखंड के पंजाब और हरियाणा में फंसे, विद्यार्थियों, कर्मचारियों, कामगारों समेत सभी लोगों को वापस उत्तराखंड लाने के लिए बसे चंडीगढ़ रवाना

News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )

सोमवार को उत्तराखंड परिवहन निगम की 120 बसें चंडीगढ़ रवाना हो गई हैं। सुबह बसों का आगमन होने पर हिमाचल-उत्तराखंड सीमा बैरियर गोविंदघाट पर इन बसों के पहुंचने से यमुनापुल पर खासी भीड़ हो गई। इस बीच पुल पर एक कार को पार्क करने से पुलिस जवानों को वाहन आवागमन करवाने में दिक्कतें आईं। हिमाचल राज्य के पांवटा बैरियर पर हर बस-वाहन को सैनिटाइज किया जा रहा है। इन बसों के चालक-परिचालक का मेडिकल चेकअप करवाने के बाद ही चंडीगढ़ की तरफ रवाना होनेे दिया गया।

सोमवार को उत्तराखंड परिवहन निगम की 120 बसें पांवटा पहुंचीं। पांवटा से होकर चंडीगढ़ रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के पंजाब और हरियाणा में फंसे, विद्यार्थियों, कर्मचारियों, कामगारों समेत सभी लोगों को वापस उत्तराखंड पहुंचाया जाएगा। उत्तराखंड के लोगों को इन बसों से उनके घर लाया जाएगा। लॉकडाउन के समय से उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जिलों के सैकड़ों लोग इन राज्यों में फंसे हुए थे। उन्हें उनके घरों को पहुंचाने के लिए सोमवार को सुबह ही उत्तराखंड की बसें पांवटा बैरियर पर पहुंची। इस दौरान काफी समय तक दोनों राज्यों को जोड़ने वाले यमुना पुल पर खूब भीड़ हो गई। हालांकि, हिमाचल में प्रवेश से पहले इन बसों को पूरी तरह सैनिटाइज करके हिमाचल के पांवटा साहिब से चंडीगढ़ की तरफ भेज दिया गया है।


पांवटा बैरियर पर इन बसों के चालकों और परिचालकों समेत सभी लोगों को उतार कर उनकी स्क्रीनिंग की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर ही सभी की स्वास्थ्य जांच कर रही है। इसके बाद ही उत्तराखंड की बसों के स्टाफ को भेजा गया। बैरियर पर सामाजिक दूरी का भी पूरा पालन किया जा रहा है।
उधर, डीएसपी पांवटा साहिब सोमदत्त ने कहा कि उत्तराखंड की बसें गोविंदघाट बैरियर पर सोमवार सुबह पहुंची। इन सभी बसों को सैनिटाइज किया गया और स्टाफ का स्वास्थ्य विभाग की बैरियर पर तैनात टीम ने जांचा। इसके बाद सभी पास समेत दस्तावेजों की जांच के बाद चंडीगढ़ बसें रवाना कर दी र्गइं।

Read Previous

दो एटीएम बंद होने से बैंकों के बाहर लगा जमघट

Read Next

पांवटा बाज़ार में खूब भीड़ तो उमड़ी लेकिन अधिकतर दुकानों में जारी किए गए जरूरी दिशा-निर्देशों का भी पालन किया

error: Content is protected !!