News portals-सबकी खबर (शिमला )
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 राजीव बिन्दल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कोरोना की दृष्टि से मुक्त होता दिखाई दे रहा था कि इसी बीच प्रदेश में एक मामला और पोजीटिव आया। इस कारण दोबारा से हमारे सामने एक चिंता खड़ी हुई है परन्तु हिमाचल प्रदेश की सरकार जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य करती हुई दिखाई दे रही है और जन सहभागिता से सफलता हासिल करेगी।
उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री ने लगातार प्रयास किया है कि कारोना की महामारी से लड़ते हुए हर व्यक्ति को भोजन मिले, राशन मिले। लॉकडाउन का पहला और दूसरा चरण समाप्त होने के बाद तीसरे चरण के अंदर एक खुला-खुला सा लॉकडाउन हमें दिखाई देता है। लोगों को आने-जाने की सुविधा भी है और बाकि दुकानें खुलने के कारण, औद्योगिक गतिविधि बढ़ने के कारण, ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में निर्माण कार्य की गतिविधियां बढ़ने के कारण, मनरेगा के कारण जो स्थिति पैदा हुई है उससे धीरे-2 जीवन पटरी आता हुआ दिखाई दे रहा है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने कैबिनेट की एक सब कमेटी बनाई है और यह सब कमेटी अपनी रिपोर्ट अति शीघ्र सरकार को प्रेषित करेगी और हम आशा करते हैं कि कैबिनेट की यह सब कमेटी एक सम्पूर्ण रिपोर्ट बनाएगी जिसके अंदर आने वाले दिनों में हिमाचल में आर्थिक गतिविधियां कैसे चल सकती है, हमारे बेरोजगारों को कैसे रोजगार मिल सकता है और किसानों-बागवानो का जन-जीवन कैसे दोबारा पटरी पर आ सकता है। हमारे उद्योगों में उत्पादन पहले जैसा या पहले से बेहतर कैसे हो सकता है, इस प्रकार के अनेक मुददे उनके सामने आएंगे और उनको लेकर अपनी रिपोर्ट बनानी है।
डॉ0 बिन्दल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रदेश के अंदर सभी पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात की है और हम कल तक कुछ सुझावों को, जो प्रदेश से आएंगे उन्हें संकलित करेंगे और संकलित करने के बाद जो प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की सब कमेटी बनाई है उसके सामने प्रस्तुत करेंगे। भाजपा का लगातार संवाद सरकार से जारी है और नए सुझाव प्रेषित करते हुए उनको लागू करने की जनहित में आशा करते हैं।
Recent Comments