News portals-सबकी खबर (शिमला )
लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान हिमाचल के 10 अलग-अलग स्थानों पर अपना काम कर रहे पुलिस कर्मियों पर हमले हुए हैं। इन हमलों पर 20 लोगों के खिलाफ अब तक 10 मामले दर्ज किए गए हैं। यह जानकारी पुलिस महानिदेशक सीताराम मरडी ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात के दौरान दी। उन्होंने राज्यपाल को पुलिस प्रशासन के माध्यम से कोविड 19 के संदर्भ में की जा रही कार्रवाई और कानून व्यवस्था को लेकर स्थिति से अवगत करवाया। डीजीपी ने बताया कि पुलिस की ओर से कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 1484 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं, जिनमें से 1305 व्यक्तियों को उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया गया है। 465 व्यक्तियों के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की निवारक धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।
कर्फ्यू के उल्लंघन पर 1297 गाड़ियों को जब्त किया गया है और उल्लंघन करने वालों पर अब तक 28.45 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। कोरोना से संबंधित झूठी अफवाहें फैलाने के संदर्भ में 54 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। कर्फ्यू के दौरान 1500 जवानों और 862 गृह रक्षकों को तैनात किया गया है। विशेष अभियान चलाकर प्रदेश से संबंधित 180 तबलीगी जमात के लोगों और इनके संपर्क में आए 1107 लोगों की पहचान कर क्वारंटीन किया गया। राज्यपाल ने पुलिस के प्रयासों को सराहा और कहा कि इन सभी प्रयासों से पुलिस की छवि और अच्छी हुई है। निर्देश दिए कि दूसरे राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की पूरी जानकारी और उन पर नजर रखी जाए। राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
Recent Comments