News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर , उपायुक्त सिरमौर आरके परुथी जी, संसद सदस्य सुरेश कश्यप , डॉ। राजीव बिंदल , बलदेव तोमर और हर्षवर्धन चौहान , डॉ माम राज पुंडीर विजय कंवर ओर जिला सिरमौर के प्रशासन से अनुरोध किया है की चंडीगढ़ क्षेत्र में रहने वाले सिरमौर के लगभग 230 लोग जो की कल लॉकडाउन के कारण हिमाचल में वापस आ गए और सिरमौर प्रशासन ने उन्हें सरकारी क्वारन्टाईन में डाल दिया है, इसलिए कृपया मेडिकल जांच के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन के लिए भेजा का आग्रह किया है |
सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बताया की चंडीगढ़ से सिरमौर ले जाए गए लोगो को सरकारीे क्वारन्टाईन के बारे में कोई पूर्व सुचना नहीं दी गई थी । यदि सरकार पूर्व सूचना देती तो यहाँ रह रहे सिरमौर के लोग 90% लोग गाँव नहीं जाते!ऐसे में लाए गए लोग अब अपने आप को ठगा हुआ मेहसूस कर रहे है अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बताया की ये सभी पिछले 40 दिनों में लॉकडाउन के कारण सेल्फ होम क्वारन्टाईन में पहले से ही थे। इन लोगों में अधिकतम संख्या में छोटे बच्चे, लकडियां और महिलाएं हैं यदि उनके पास सरकारी क्वारन्टाईन के बारे में पूर्व सुचना होती तो वे कभी नहीं जाते ।
शर्मा ने बताया की पिछले तीन दिनों में सरकारी बसो में चंडीगढ़ से हिमाचल के अन्य जिलों के हजारों लोग मेडिकल चेक अप के बाद होम क्वारन्टाइन में गाँव गए हैं तो हमारे सिरमौरी लोगों के साथ ऐसा क्यों किया गया । पिछले 7-10 दिनों में हजारों लोग ई-कोविड पास के बाद अपने स्वयं के वाहनों द्वारा अपने गाँव पहुंच गए और वे सभी होम क्वारेंटाइन में हैं तो केवल हमारे सिरमौरी लोगों के साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है।इसलिए सिरमौर प्रशासन हिमाचल सरकार से अनुरोध किया है की चंडीगढ़ से लाए गए सिरमोर के 203 लोगो को आज ही मैडिकल चैक-अप के बाद सरकारी क्वारन्टाईन के बजाय इन लोगों को होम क्वारन्टाइन में भेजा जाए ।
Recent Comments