News Portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
सिरमौर जिले के लिए राहत की खबर आई है। सिरमौर कोरोना मुक्त होने से कुछ कदम दूर है। सबकुछ ठीक चला तो गुरुवार को सिरमौर कोरोना मुक्त हो जाएगा। तारुवाला क्वारंटीन सेंटर में रखा गया एक व्यक्ति 22 फरवरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। बुधवार को उसके सैंपल जांचे गए। सैंपल की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई है। 24 घंटे के बाद दोबारा सैंपल लिए जाएंगे। यदि दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई तो उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। दिल्ली मरकज से लौटा यह व्यक्ति बद्दी में उपचाराधीन है।
उधर, प्रशासन ने बाहरी राज्यों से लौट रहे लोगों को बिना सैंपलिंग के घर जाने की अनुमति नहीं दी है। मंगलवार को 169 लोग चंडीगढ़ से होते हुए सिरमौर पहुंचे हैं। सभी लोग बसों में लाए गए। इनकी कालाअंब में थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई लेकिन एहतियात के तौर पर प्रशासन ने सभी को क्वारंटीन सेंटर में रखा है। सभी के सैंपल लेने की प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है। कालाअंब से 50 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए कसौली लैब भेजे गए थे। जबकि तीन अन्य सैंपल मेडिकल कॉलेज से भेजे गए।
सभी 53 सैंपल निगेटिव पाए गए। जबकि मंगलवार शाम को भी 51 सैंपल निगेटिव आए थे इनमें 33 सैंपल तारुवाला क्वारंटीन सेंटर के जमातियों के भी थे। सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि बद्दी में उपचाराधीन कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई है। 24 घंटे में उसके फिर सैंपल लिए जाएंगे। यदि वह रिपोर्ट भी निगेटिव आई तो उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाहर से आए सभी के सैंपल लिए जा रहे हैं। बुधवार को पांवटा साहिब में रखे गए लोगों के सैंपल लिए गए।
Recent Comments