News portals-सबकी खबर (शिमला )
कोरोना वायरस माहमारी देश भर में कोहराम मचा चुकी है । वही हिमाचल में कुछ दिन राहत के बाद कोरोना वायरस ने फिर असर दिखाना शुरू कर दिया। बुधवार को राज्य में एक ही दिन में तीन नए मामले आए हैं। इससे सरकार की चिंता बढ़ गई है। बुधवार को प्रदेश के कांगड़ा जिले में कोरोना संक्रमित का एक मामला आया है। वहीं चंबा जिले के सलूणी क्षेत्र के दो युवकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। दोनों युवक सोलन के बद्दी से चंबा पहुंचे थे। दोनों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। विशेष सचिव स्वास्थ्य निपुण जिंदल ने इसकी पुष्टि की है।
इसके साथ ही हिमाचल में अब तक 45 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या पांच हो गई है। कोरोना से दो की मौत हुई है। राज्य में अब तक 16936 लोगों को निगरानी में रखा गया। इनमें से 6912 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है और सभी स्वस्थ्य हैं। राज्य में अब तक 8491 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है। 34 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं।
वहीं, पांच दिन पहले कोरोना मुक्त होने के बाद कांगड़ा जिला में फिर से वायरस के संक्रमण ने दस्तक की है। जिला के जमानाबाद गांव के एक व्यक्ति की रिपोर्ट बुधवार को कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। पॉजिटिव मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत उपचार के लिए टांडा अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया। उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मामले की पुष्टि की है। पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में परिवार सहित कुल 24 लोग संपर्क में आए हैं। जिन्हें होम क्वारंटीन किया गया है और सभी के सैंपल लिए गए हैं। संपर्क में आए लोगों में दो दिल्ली के हैं।
बता दे कि यह दुबई में नौकरी करता है। वह दुबई से 21 मार्च को वापस आया था। उसके बाद लॉकडाउन के चलते दिल्ली में रह रहा था। 16 अप्रैल को दिल्ली में इसका सैंपल जांचा गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उसके बाद जब प्रदेश सरकार ने बाहरी राज्यों से लोगों को घर आने के पास जारी किए, तो संक्रमित भी 27 अप्रैल को दिल्ली से कांगड़ा के लिए आया। उसके साथ दिल्ली से तीन लोग और भी आए थे। सभी होम क्वारंटीन में थे। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध मरीज का सैंपल लेकर जांच के लिए टांडा भेजा, जिसकी रिपोर्ट बुधवार दोपहर बाद पॉजिटिव आई है ।
Recent Comments