News portals-सबकी खबर (ददाहू)
श्री रेणुकाजी। काल में कुछ 108 एंबुलेंस लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। ऐसा ही एक मामला Civil Hospital ददाहू मैं तैनात 108 एंबुलेंस देखने को मिला, जहां एक महिला की सफल डिलीवरी कराई गई। EMT सीमा चौहान ने बताया कि, दुर्गम क्षेत्र सुराख गांव से 108 में एक गर्भवती महिला की डिलीवरी केस की सूचना दी गई तत्काल 108 गांव के लिए निकल गई।
एंबुलेंस कुछ दूर पहुंची थी कि महिला को लेबर पेन जोर से शुरू हो गई। ईएमटी ने पायलट रवि के सहयोग से 108 में ही डिलीवरी कराने का निर्णय लिया। 19 वर्षीय रंजना के पति राकेश कुमार ने बताया कि, उनका यह पहला बच्चा था मां और बच्चे की हालत काफी खराब थी लेकिन 108 के कर्मचारियों ने रिस्क लेते हुए सफल डिलीवरी करा दी उनका यह पहला बेटा हुआ है।
डिलीवरी के बाद जच्चा व बच्चा को सिविल हॉस्पिटल लाया गया, जहां उन्हें दाखिल किया गया है। अब दोनों की हालत ठीक है।
Recent Comments