Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

कांगड़ा को बड़ी राहत; कोरोना पॉजिटिव के साथियों की रिपोर्ट नेगेटिव

News portals-सबकी खबर (धर्मशाला)

जिला कांगड़ा के कोरोना पॉजिटिव के संग दिल्ली से आए तीनों लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव रही है। इससे जिला कांगड़ा सहित प्रदेश को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। वहीं अभी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए परिवार के सभी 18 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। परिवार के सभी सदस्यों के सैंपल ले लिए गए हैं और उनकी रिपोर्ट शुक्रवार को आने की उम्मीद है। वहीं जोगिंद्रनगर के पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए कांगड़ा के सभी व्यक्तियों की रिपोर्ट सामान्य आई है। दूसरी ओर हॉट स्पॉट कांगड़ा-ऊना जिला के 83 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि अभी ऊना के 14 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि है। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में कोरोना के 46 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि एक सैंपल फिर से लिया जाएगा। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में कोविड-19 को लेकर विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में सैंपल एकत्रित किए जा रहे हैं तथा टेस्टिंग सुविधा का भी विस्तारीकरण किया गया।

उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए। इसके साथ ही अपने गांव या परिवार में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों के बारे में तुरंत प्रशासन को सूचित करना चाहिए, ताकि समाज को सुरक्षित रखा जा सकें। साथ ही कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उपायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि घरों से बेवजह बाहर नहीं निकलें तथा लॉकडाउन का पूरा अनुपालन सुनिश्चित करें। वहीं धर्मशाला थाना के तहत गमरू क्षेत्र में एक विदेशी व्यक्ति के बिना दस्तावेजों के स्थानीय व्यक्ति के घर में रहने का मामला सामने आया है। कोरिया के एक विदेशी व्यक्ति, जिनका पासपोर्ट लॉकडाउन से पहले 13 मार्च तक वैलेड था, रह रहा था। इस संबंध में धर्मशाला पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

28 दिन क्वारंटाइन होगा पूरा परिवार

धर्मशाला। बाहरी राज्यों से आए नागरिकों के परिवारों को भी 28 दिन के क्वारंटीन की शर्त पूरी करनी होगी। इस बाबत आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। यह जानकारी उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने दी। उन्होंने कहा कि क्वांरटीन नागरिकों एवं परिवारों को सामाजिक दूरी तथा घर में ही रहना होगा। अब होम क्वारंटीन किए नागरिकों की कड़ी निगरानी भी की जाएगी तथा क्वारंटीन के आदेशों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अभी तक कोई दवाई नहीं बनी है तथा लोगों को सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए स्वयं ही अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी।

Read Previous

होम क्वारंटाइन व सोशल डिस्टेंसिंग को मजाक न समझे

Read Next

राजधानी शिमला कोरोना के रेड जोन जाने से बच गई

error: Content is protected !!