News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को अब पॉस मशीनों में बिना उंगली लगाए सस्ता राशन मिलेगा। प्रदेश सरकार ने एक दी में ही अपना फैसला पलट दिया है। अब उंगली लगाकर राशन देने के फैसले पर रोक लगा दी गई है। डिपो होल्डर को निर्देश दिए गए हैं कि वे पहले की तरह ही क्यूआर कोड के तहत लोगों को उपलब्ध करवाएं।
अब
खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने मशीन से फिंगर प्रिंट वाली ऑप्शन हटा दी है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के चलते लोग पॉस मशीनों में अंगुठा लगाने से कतरा रहे थे। लोगों के विरोध के बाद सरकार को यह निर्णय वापस लेना पड़ा है। अब उपभोक्ताओं को पहले की तरह ही सस्ता राशन मिलता रहेगा।
बीते वीरवार को सरकार ने उंगली लगाने के पीछे तर्क दिया था कि केंद्र सरकार के निर्देशों पर प्रदेश में यह व्यवस्था लागू की है। देश में 18 राज्यों में पॉस मशीन से राशन दिया जा रहा है। बायोमीट्रिक सिस्टम बंद होने इंटर स्टेट पोर्टेबिलिटी सुविधा से भी लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में यह व्यवस्था फिर से लागू करनी पड़ी थी।
Recent Comments