News portals-सबकी खबर (शिमला )
निजी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों बच्चों के अभिभावकों को सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। सोमवार को प्रदेश सरकार निजी स्कूलों की फीस कम करने पर फैसला लेगी। इसके लिए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सोमवार को सचिवालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है। संभावित है कि इस बैठक में मार्च से मई तक की सिर्फ ट्यूशन फीस ही वसूलने के निजी स्कूलों को निर्देश जारी हो सकते हैं।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि इस मामले को लेकर सरकार गंभीर है। सोमवार को इस बाबत फैसला लिया जाएगा। शनिवार को प्रदेश की जनता से फेसबुक लाइव के दौरान शिक्षा मंत्री ने निजी स्कूलों से आग्रह किया कि फीस लेने के लिए अभिभावकों पर दबाव न बनाया जाए। सरकार ने आगामी आदेशों तक निजी स्कूलों को फीस नहीं लेने के आदेश दिए है|
Recent Comments