News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने नए सत्र में बीएड के दो वर्षीय कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए शनिवार को वेबसाइट पर प्रॉस्पेक्टस जारी कर दिया गया है। कोर्स में प्रवेश को ऑनलाइन आवेदन के लिए एचपीयू का एडमिशन पोर्टल खोल दिया गया है। छात्र इस पोर्टल के माध्यम से अपना लॉगइन आईडी बनाकर आठ जून तक आवेदन कर सकेंगे।
कोर्स में प्रवेश से संबंधित और पात्रता संबंधित जानकारी प्रोस्पेक्टस में उपलब्ध है। बीएड की प्रवेश परीक्षा की तिथि अभी कोरोना के कारण किए गए लॉकडाउन के कारण निर्धारित नहीं की गई है। इसे विश्वविद्यालय लॉकडाउन समाप्त होने पर अलग से घोषित करेगा।
इस परीक्षा की मेरिट के आधार पर ही विश्वविद्यालय के अपने शिक्षा विभाग, धर्मशाला स्थित सरकारी संस्थान और विश्वविद्यालय से संबद्ध 73 बीएड कॉलेजों/संस्थानों की सीटों का आवंटन किया जाएगा। प्रदेश भर में करीब 8,500 सीटें हर स्तर में विश्वविद्यालय की इस परीक्षा के आधार पर ही भारी जाती हैं।
Recent Comments