News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
निजी लैब में कोरोना पॉजिटिव पाई गई सिरमौर के उद्योग में कार्यरत महिला की रिपोर्ट सरकारी लैब में निगेटिव आई है। ऐसे में सिरमौर के लिए राहत की खबर है। बीते कल ही सिरमौर कोरोना मुक्त हुआ है। बता दें कि गोंदपुर एक दवा इकाई में कार्यरत महिला की जांच निजी लैब से पॉजिटिव आई थी। इसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन कदम उठाए। प्रशासन ने महिला के सैंपल जांच के लिए सोलन के बद्दी लैब में भेजे थे, लेकिन देर शाम इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
इससे पहले महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब में बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने की। बैठक में पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी, एसएचओ संजय शर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रशासन ने एहतियातन महिला के निवास स्थान वाली पूरी गली को सैनिटाइज करवा दिया। संदिग्ध महिला के देवीनगर किराए के घर-कमरे को और आसपास की गलियों को सैनिटाइज करवा दिया गया।
Recent Comments