News portals–सबकी खबर (पांवटा साहिब )
लॉक डाउन कर्फ्यू के समय जिस प्रकार से मजदूरो के साथ हो रहा है वो बहुत ही चितिंत करने वाली बात है | यह ब्यान पांवटा साहिब के मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने जारी करते हुए बताया की पांवटा साहिब के उद्योगों में काम करने वाले मजदूरो के साथ लॉक डाउन कर्फ्यू के समय में दुर्व्यवहार,व् कभी इधर तो कभी उधर जाओ कहे कर भटकाया जा रहा है |जिसके कारण मजदुर दर दर भटक रहा है | मजदुर नेता ने बताया की पुरे देश और प्रदेश में कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है ,इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रवाहित गरीब मजदुर हो रहा है |
पांवटा साहिब के उद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने वाले सेकड़ो मजदुर को खाने की व्यस्वथा ना की जाने पर और तनखा ना देने पर अब प्रवासी मजदुर अपने घर की और जाने के लिए मजबूर हो गया है | जबकि फैक्टरी,उद्योग को चलाने के लिए मजदूरो का बहुत बड़ा योगदान रहेता है यदि मजदुर न हो तो कुछ भी काम नहीं हो सकता | मजदुर लोग दिन हो रात, गर्मी हो चाहे सर्दी फिर भी काम करते रहते है और अपने मालिक के काम में कमी नहीं आने देते | लेकिन आज जिस प्रकार से इनके साथ हो रहा है न तो इनको मालिक पूछ रहा है न प्रदेश सरकार की तरफ से कुछ किया जा रहा है | वही औद्योगिक क्षेत्र इकाई द्वारा इन गरीब मजदूरों के लिए अभी तक कोई आगे नहीं आया है और ना ही प्रसासन की तरफ से आज कोई इन्हें पूछ रहा है | मज़बूरी में अपने घर जाने वाले मजदूरो को अभी तक कोई वाहन नही दिया जा रहा है जिसके कारण गरीब परवासी मजदुर अब अपने घार पैदल जाने को मजबूर है |
मजदुर नेता ने बताया की यदि इन मजदूरो को सुख सुविदा मिलति तो कोई भी घर जाने के लिए नहीं बोलता | उन्होंने बताया की पांवटा साहिब के नेता गरीब मजदूरो की सहायता करने के बड़े बड़े दावे किए जा रहे है लेकिन जमीनी स्तर पर गरीब मजदूरो के लिए अभी तक प्रशाशन व् स्थानीय नेता विफल रहे |ऐसे में मजदुर नेता प्रदीप चौहान ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशाशन से आग्रह किया है की दर दर भटक रहे मजदूरो के लिए उनके घर जाने के लिए उचित व्यवस्था की जाए ताकि यह लोग अपने घर जा सके | वही पांवटा साहिब के उद्योगिक क्षेत्र के कम्पनी के मालिको से भी आग्रह किया है की जिन मजदूरो ने आपके लिए इतना काम किया उन मजदूरो का आप भी पूरा सहयोग करे औरध्यान रखे |
Recent Comments