News portals-सबकी खबर (शिमला )
बिजली उपभोक्ताओं को अब मीटर रीडिंग जांचने के बाद बिल थमाए जाएंगे। तकरीबन दो माह बाद बिजली बोर्ड के मीटर रीडर फील्ड में जाकर बिल काटकर देंगे। सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए अब तक बिजली बोर्ड ने मीटर रीडर को फील्ड में न भेजने का निर्णय लिया था। साथ ही उपभोक्ताओं से भी बिलों का भुगतान ऑनलाइन करने का आग्रह किया। अब सरकार से मिले दिशा-निर्देशों के बाद बोर्ड ने अपने कर्मियों फील्ड में भेज दिया है।
बिजली बोर्ड के नाहन मंडल में बीते शुक्रवार से मीटर रीडर फील्ड में जुटे हैं। वह घर-घर जाकर मीटर की रीडिंग लेकर बिल काट रहे हैं। हालांकि, विभाग ने बीते माह एवरेज बिल उपभोक्ताओं को देने का भी निर्णय लिया था।
ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश उपभोक्ताओं के नंबर पंजीकृत न होने के कारण बिल राशि जानने और भुगतान करने में दिक्कतें आ रही थीं। लिहाजा, उपभोक्ताओं पर भी राशि लंबित पड़ी है। बिजली बोर्ड उपमंडलों से लंबित राशि की डिटेल लेने में जुटा है।
उधर, अधिशासी अभियंता आरके कपूर ने बताया कि मीटर रीडिंग के लिए रीडरों को फील्ड में भेज दिया है। अब रीडिंग जांचने के बाद बिल दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अकाउंट चेक किए जा रहे हैं। लंबित राशि अकाउंट जांचने के बाद ही पता चल पाएगी।
Recent Comments