News portals-सबकी खबर (नई दिल्ली)
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या सोमवार को 3540 नए केस सामने आने के बाद 70717 तक पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण से अब तक देश में 2291 मौतें हो चुकी हैं। राहत की बात यह है कि 22406 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। सोमवार को भीसबसे ज्यादा 1230 केस महाराष्ट्र में सामने आए, जहां मरीजों की कुल संख्या 23401 पहुंच गई है। दूसरे नंबर पर मौजूद गुजरात में 347 नए मरीज सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 8542 मरीजों तक पहुंच गया है।
तीसरे नंबर पर मौजूद तमिलनाडु में 798 नए मरीज सामने आने को बाद कुल संख्या 8002 हो गई है। ये आंकड़े कोविड 19 इंडिया डॉट ओआरजी वेबसाइट के अनुसार हैं। उधर, सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों की बात करें पिछले 24 घंटों में देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना संक्रमण के 4213 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 67 हजार के आंकड़ों को पार कर गई और इसी अवधि में 97 लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 2206 हो गई।
Recent Comments