News portals – सबकी खबर (नाहन )
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने आज विश्व नर्सिंग दिवस के अवसर पर डा. यशवंत सिंह परमार मैडिकल काॅलेज एवं अस्पताल, नाहन में नर्सिंग सेवा से जुड़ी बहनों को 200 फेस शील्ड वितरित किए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सेवा और समर्पण नर्सिंग के मूल सिद्धांत हैं और नर्सिंग कार्य को विश्व स्तर पर मानवीय सेवा के लिए जाना जाता है। उन्होंने कोरोना महामारी के बीच अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य की चिंता किए बिना निरंतर अस्पताल में सेवाएं प्रदान कर रहीं नर्सों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा।
डा. बिन्दल ने कहा कि हर वर्ष दुनिया भर में 12 मई को नर्सिंग दिवस का आयोजन किया जाता है। आज के दिन दुनिया में आधुनिक नर्सिंग की जननी फलोरेंस नाईटेंगल की संपूर्ण मानवीय जाति अपना आभार प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि
उन्होंने नाहन मैडिकल काॅलेज की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी अस्पताल के मैडिकल, पैरा मैडिकल और अन्य स्टाफ के सेवा के प्रति सपर्मण के फलस्वरूप एक भी दिन के लिए अस्पताल में ओपीडी का कार्य बाधित नहीं हुआ, जो कि प्रशंसनीय है।
डा. बिन्दल ने कोविड महामारी के दृृष्टिगत मैडिकल और पैरा मैडिकल स्टाफ के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मानवीय जीवन की रक्षा में दिए गए उनकी सेवाओं को सदैव स्मरण रखा जाएगा।
इस अवसर पर मैडिकल काॅलेज नर्सिंग एसोसिशयन के पदाधिकारियों श्रीमती प्रीतम कौर, यासमीन और सुलोचना शर्मा ने डा. बिंदल का अस्पताल में पहुंचने पर आभार जताते हुए कहा कि डा. बिन्दल के मार्गदर्शन में नर्सिंग सेवाओं से जुड़ी सभी बहनें कोरोना महामारी के दौरान भी अपनी सेवाएं निर्भय होकर समर्पित भाव से देती रहेंगी।
इस अवसर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता के अलावा मैडिकल काॅलेज के प्रधानाचार्य डा. महिन्दू्र, मैडिकल सुप्रीडेंट डा. अजय शर्मा, नर्सिंग एसोसिएशन की प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Recent Comments