News portals-सबकी खबर (रेणुका जी )
आंधी तूफ़ान से सोमवार शाम सिरमौर जिले के तलांगना गांव में तूफान चलने से भारी नुकसान हुआ है। तूफान के कारण विजय सिंह के घर की छत उखड़ गई। छत पर लगी टीन की चादरें कई मीटर दूर जा गिरीं। जब यह हादसा हुआ विजय सिंह अपने दोनों बच्चों के साथ घर के अंदर था। गनीमत यह रहा कि छत उखड़ने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
विजय ने बताया कि जैसे ही छत उखड़ी वह तुरंत अपने बच्चों को उठाकर बाहर भाग गया। इनके घर में अंदर रखा सारा सामान भी खराब हो गया है। विजय दिहाड़ी मजदूरी कर दो बच्चों का पाल रहा है। पत्नी उसे और बच्चों को छोड़ कर चली गई है। इन लोगों को राशन, कपड़े आदि लोग मुहैया करवा रहे हैं।
पीड़ित परिवार ने सरकार से मांग की है कि नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए। उधर तहसीलदार नौहराधार राजीव रांटा ने बताया कि पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी। पटवारी को नुकसान का आंकलन के लिए मौके पर भेज दिया गया है।
उधर, मंगलवार को भी क्षेत्र में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई जिससे किसान और बागवान चिंतित हैं |
Recent Comments