बैंकों के बाहर लगने वाली लाइनों को कम होने की उम्मीद
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में बैंकों के बाहर लगने वाली लाइनों को कम करने में डाक विभाग द्वारा घर-घर जाकर दी जा रही बैंकिंग सेवा काफी मददगार साबित हो रही है। विभाग द्वारा विशेषकर बुजुर्गों, एकल नारी व दिव्यांगों आदि को आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के माध्यम से उक्त सेवा दी जा रही है।
डाक विभाग के वीपीएम सीऊं मोहनलाल ने बताया कि, वह संगड़ाह के आस-पास के गांव में दो दिन से 20 से 30 हजार की राशि डेबिट अथवा क्रेडिट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि, डाक विभाग द्वारा सहकारी बैंक को छोड़कर संगड़ाह में मौजूद अन्य सभी बैंकों के खाताधारकों को पैसे एईपीएस से निकालने अथवा जमा करने की सुविधा दी जा रही है।
आसपास के गांवों के लोग किसान सम्मान निधि, रसोई गैस सब्सिडी तथा महिलाओं के जनधन खातों में आ रहे 500 रुपए जैसी सरकारी सहायता राशि को निकालने के लिए संगड़ाह अथवा बैंक आने की वजाय मोहनलाल को फोन कर घर बुला रहे हैं। बहरहाल उक्त एप बाजार में भीड़ कम करने में मददगार साबित हो रही है।
Recent Comments