News portals-सबकी खबर (चंडीगढ़)
चंडीगढ़ शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 187 हो गई है। मंगलवार को छह नए मरीज सामने आए हैं, अब जो पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं, उनमें नए सेक्टरों में रहने वाले लोग हैं। अब संक्रमण नए इलाकों में फैल रहा है। मंगलवार सुबह कोरोना के छह नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें तीन बापूधाम से, एक धनास, एक सेक्टर-26 और एक सेक्टर.16 से है। सेक्टर-16 का मरीज पेशे से डाक्टर है।
इसी के साथ शहर में अब कुल मरीजों की संख्या 187 हो गई है। चंडीगढ़ पुलिस में तैनात एक महिला कांस्टेबल की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब स्वास्थ्य विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि पॉजिटिव आई कांस्टेबल के संपर्क में कौन-कौन आया। इसके अलावा मंगलवार को सेक्टर-16 के एक डाक्टर भी कोरोना संक्रमण से संक्रमित हो गया।
बापूधाम और धनास से सात लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। अब प्रशासक वीपी बदनौर ने पीजीआई और बाकी एक्सपर्ट्स से सलाह मांगी है कि चंडीगढ़ में कैसे नए मामलों को कंट्रोल करें। सोमवार को प्रशासक ने चंडीगढ़-पंचकूला और मोहाली के सीनियर ऑफिसर्स के साथ मीटिंग की और कहा कि कंटेनमेंट जोन में खाने और राशन बांटने को लेकर काम किया जाए।
Recent Comments