News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
देशभर में कोरोना वायरस की महामारी से प्रभावित प्रवासी मजदूरों को आए दिनों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । लॉक डाउन और कर्फ्यू में फंसे प्रवासी मजदूर देशभर में अपने घर को पैदल ही निकल पड़े है । ऐसा ही मामला हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में बुधवार को सुबह ही निजी कंपनी में कार्य करने वाले उत्तर प्रदेश के 30 प्रवासी मजदूर अपने नन्हे बच्चों के साथ अपने घर को पैदल ही निकल पड़े थे लेकिन प्रवासी मजदूरों के पास कर्फ्यू पास ना होने के कारण बेहराल बैरियर से पांवटा पुलिस ने सभी प्रवासी मजदूरों को वापस भेजें ।
जानकारी के अनुसार लॉक डाउन और कर्फ्यू के दौरान बाहरी राज्यों के प्रवासी मजदूरों को दिनोदिन कई परेशानियां झेलनी पड़ रही है । वही कंपनी में कार्य ना होने पर प्रवासी मजदूरों को अब दो वक्त की रोटी का गुजारा करना भी मुश्किल हो रहा है । ऐसे में प्रवासी मजदूर अब अपने घर को निकल रहे हैं । लेकिन इन प्रवासी मजदूरों के लिए बस की कोई सुविधा ना होने के कारण अब यह लोग हजारों किलोमीटर पैदल सफर करने को मजबूर है ।
पांवटा साहिब से अभी तक कई मजदूर पैदल अपने घर के लिए निकल चुके हैं । कुछ लोग कर्फ्यू पास ना होने के कारण अभी भी पावटा साहिब में फंसे हुए हैं जो कि अपने घर जाना चाहते है । पांवटा साहिब में फंसे प्रवासी मजदूर (20) जसवंत (22) मायाराम (25 ) सुरजीत (47) जगदीश वर्मा (35 ) वीरेंदर वर्मा (28) जमुना (20 ) दूधनाथ वर्मा (10) सूरज ,दुर्गा देवी, अनिल, नंदलाल, सुलेखा, सपना ,राजकुमार,रंजन आदि ने बताया कि वह पांवटा साहिब के एक निजी कंपनी में कार्य करते हैं लेकिन लॉक डाउन होने पर पर यहां कंपनी में नही चल रहा है जिसके कारण अब उन्हें दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है ।
मजदूरों ने बताया कि उन्हें एक बार प्रशासन से कुछ खाद्य सामग्री मिली है लेकिन दुबारा खाद्य सामग्री नहीं मिली है । जिसके कारण अब उन्हें अपने बच्चों का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो गया है । अब मजदूरों का कहना है कि वह अपने घर उत्तर प्रदेश के जिला चंदौली में जाना चाहते है । मजदूरों ने बताया कि उन्होंने कर्फ्यू पास के लिए भी अप्लाई किया हुआ था लेकिन अभी तक उन्हें कर्फ्यू पास नही मिला है , जिसके कारण वह अभी यहाँ फंसे हुए है । उक्त मजदूरों ने जिला सिरमौर के प्रशासन से भी गुहार लगाई है कि उन्हें कर्फ्यू पास दिया जाए ताकि वह अपने घर जा सके ।
उधर ,एसडीएम पांवटा एल आर वर्मा ने बताया कि प्रवासी मजदूर का कर्फ्यू पास जल्द ही जिला उपयुक्त द्वारा बनाया जाएगा । ताकि यह लोग अपने घर जा सके ।
Recent Comments