News portals-सबकी खबर (शिमला )
शिमला जिले की तहसील जुब्बल की ग्राम पंचायत कुड्डू के सराजी छाजपुर के जंगल में बुधवार शाम आसमानी बिजली के गिरने से तीन लोगों की करीब 85 भेड़-बकरियों की मौत हुई है। सूचना के बाद वीरवार को को सरस्वतीनगर से पशु चिकित्सक की टीम ने मौके पर पहुंच कर मृत मवेशी का पोस्टमार्टम किया है।
जानकारी के अनुसार सराजी गांव निवसी लक्ष्मण, सिंह, जगजीवन चौहान गांव सराजी और सालना गांव निवासी सन्नी छाजटा की भेड़-बकरियों की टोली ओडी थाच में चुगान के लिए लाई गई थी। बुधवार शाम के समय करीब साढे़ पांच बजे बारिश होने पर भेड़ बकरियां पेड़ के नीचे इकट्ठा हो गईं । अचानक बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़ा भेड़- बकरियों का झुंड छिटक कर इधर-उधर बिखर गया।
भेड पालक घटना स्थल से कुछ दूरी पर होने के बाद चपेट में आने से बच गए। सूचना के बाद सरस्वती नगर पशु चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ महेंद्र ठाकुर ने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मृत भेड़ बकरियों का पोस्टमार्टम किया है। उन्होंने भेड़ पालकों के सहयोग से मृत मवेशी को मौके पर दबाने के आदेश दिए हैं। डॉ महेंद्र ठाकुर ने कहा तीन भेड़पालकों की करीब 85 भेड़- बकरियां आसमानी बिजली के गिरने से जंगल में मर गई हैं ।
Recent Comments