News portals-सबकी खबर (शिलाई )
जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई के अंतर्गत आने वाले भगनाड़ी निवासी डाक कर्मी दो मई से लापता था जिसका शव गुरुवार सुबह उत्तराखंड राज्य के चिल्हाड़ गांव के पास टोंस नदी से बरामद हुआ हैै। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
बता दे की नदी के पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने टोंस नदी में जब एक अज्ञात शव को देखा तो इसकी सूचना राजस्व विभाग व पुलिस थाना त्यूणी को दी। जिसके तुरंत बाद राजस्व व पुलिस टीम ने संयुक्त रेस्क्यू कर नदी में फंसे शव को बाहर निकाला।
तहसीलदार कृष्णदत्त जोशी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चिल्हाड़ गांव के समीप टोंस नदी से बरामद शव की पहचान हिमाचल प्रदेश के लापता डाक कर्मी अनिल कुमार निवासी भगनाड़ी, उप तहसील रोनहाट, जिला सिरमौर रूप में हुई है। शिनाख्त के बाद राजस्व विभाग व पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी विकासनगर पहुंचाया जा रहा है।
त्यूणी के पुलिस थाना प्रभारी संदीप पंवार ने बताया कि मृतक त्यूणी तहसील से सटे हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती किरण पंचायत के थंगाड क्षेत्र में डाक विभाग में कार्यरत था। बता दें उक्त डाक कर्मी ने 2 मई की रात को त्यूणी मोटर पुल के पास से टोंस नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी मोटरसाइकिल, जैकेट व सुसाइड नोट लिखी पर्ची को पुलिस ने घटनास्थल के पास से बरामद किया था। 12 दिनों बाद टोंस नदी से लापता डाक कर्मी का शव बरामद होने की सूचना के बाद मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कर ली है। विकासनगर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Recent Comments