News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब में मां-बेटी के कोरोना संक्रमति होने की दुखद खबर से आहत पांवटा के लोगों को शुक्रवार को राहत का समाचार मिला है। पीडि़त महिला का अढ़ाई वर्ष का बेटे और पति की कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। साथ ही इनके प्राइमरी कांटैक्ट में आए 12 लोगों को भी कोरोना नहीं है। इस खबर के बाद पांवटा साहिब और विशेषकर वार्ड नंबर-चार के हरिओम कॉलोनी के लोगों ने राहत की सांस ली है।
बता दे की स्वास्थ्य विभाग ने बीते दो दिन मे कुल 90 सैंपल जांच के लिए सीआरआई कसौली भेजे थे। इनमें 33 सैंपल बुधवार को भंगानी क्षेत्र मे लिए गए थे। ये उन लोगों के सैंपल थे जो हाल ही में ई.पास के माध्यम से बाहरी राज्यों विशेषकर रेड जोन से आए थे। ये सभी 33 लोग भी नेगेटिव पाए गये है। इसके साथ ही मां.बेटी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के प्राथमिक संपर्क मे आए 12 लोगों सहित बाहरी राज्यो से आए कुल 57 लोगों के सैंपल लेकर जांच को भेजे थे।
Recent Comments