News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर के औद्योगिक नगरी पांवटा साहिब में आगजनी से निपटने के पुख्ता इंतजाम नहीं है। आंकड़े बताते हैं कि दून क्षेत्र का जितना विस्तृत और संवेदनशील दायरा है उसे देखते हुए यहां पर आगजनी से निपटने के इंतजाम नाकाफी है।
बता दे की पांवटा साहिब में गर्मियों में सिर्फ अप्रैल और मई महीने में ही करोड़ों की फसलें और संपति आगजनी की भेंट चढ़ती है। गत अप्रैल माह में पांवटा साहिब में औसतन हर तीसरे दिन आगजनी की घटनाएं हुई है। पिछली बार की गर्मी में पांवटा साहिब में कई करोड़ों की संपत्ति और फसल आग से स्वाहा हुई।
हालांकि पांवटा के नाहन रोड पर सूरजपुर के पास अग्निशमन केंद्र है लेकिन विस्तृत दायरा होने के कारण सतौन रोड़ पर औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में भी एक अग्निशमन केंद्र खोलने की मांग उठ रही है। वहीं, विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि पांवटा में गोंदूपुर और पुरुवाला में दो नई अग्निशमन चोकियां खोलने का प्रयास किया जाएगा ताकि समस्या दूर हो सके।
Recent Comments