Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

बेहराल बैरियर पर फंसे 17 जमातियों को मिली राहत,11 भेजे घर ,छह को किया होम क्वारंटीन

News portalsसबकी खबर (पांवटा साहिब )

बेहराल बैरियर पर फंसे  हिमाचल और उत्तराखंड के 17 जमातियों को राहत मिली है। नेरवा के नौ और उत्तराखंड के त्यूणी निवासी दो जमातियों को घर भेजा है। पावंटा क्षेत्र निवासी छह जमातियों को प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन किया है। बीडीसी सदस्य मिश्रवाला फरीज खान व पांवटा के जमातियों के परिजनों ने डीसी, एसपी व एसडीएम पांवटा का आभार जताया है। लॉकडाउन के बाद हरियाणा के पूह में हिमाचल और उत्तराखंड के 17 जमाती फंसे थे। इनकी बस का परमिट पांवटा से नेरवा तक था।

हरियाणा की बस से इन्हें हरियाणा-हिमाचल सीमा पर जंगल में उतार दिया गया था। पैदल सभी जमाती बहराल बैरियर पहुंचे। इन्होंने पूह में 42 दिन क्वारंटीन सेंटर में गुजारे थे। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने पर हिमाचल व उत्तराखंड भेजा था। पूह से नेरवा तक बस की परमिशन थी, लेकिन बस ने बीच रास्ते जंगल में हिमाचल सीमा से 2 किमी दूर उतार दिया था। शुक्रवार को सुबह से देर शाम तक इंतजार करते रहे। शाम के समय जिलाधीश सिरमौर डॉ. आरके परुथी, एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा व एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने पहले कंटेनमेंट जोन पांवटा का दौरा किया।

इसके बाद बहराल राज्य सीमा का निरीक्षण भी किया। इन जमातियों का राज्य सीमा पर मेडिकल करवाने के बाद पांवटा निवासी छह जमातियों को होम क्वारंटीन किया, जबकि नेरवा और उत्तराखंड के 11 जमातियों को घर भेजा गया। उधर, एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम को सिरमौर के 6 जमातियों को होम क्वारंटीन किया है। जिलाधीश के निर्देश पर उत्तराखंड के त्यूणी निवासी दो व नेरवा के नौ जमातियों को घर भेज दिया है।

बता दे की शुक्रवार को तड़के 5:00 बजे हरियाणा और हिमाचल की सीमा बेहराल बैरियर से 2 किलोमीटर पीछे लालढांग के बीच जंगलो में हरियाणा की मिनी बस ने 17 जमातियों को उतार दिए है । भूखे प्यासे जमातियों ने 2 किलोमीटर का सफर तेय कर बेहराल बैरियर पहुँचे है, जहां पर पांवटा पुलिस ने उन्हें रोक लिया है , वही पांवटा क्षेत्र के मिश्रवाला के बीडीसी सदस्य फरिज खान व कादिर अली ने बताया कि हरियाणा से आए 17 जमाती को बेहराल बैरियर रोका गया है ।


यह 17 जमाती हरियाणा के जिला नेवाल्स के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र नू मे थे जो कि कोरोना टेस्ट नेगेटिव और 42 दिन का समय क्वारंटीन केंद्र में पूरा करने के बाद हरियाणा सरकार द्वारा इन सभी जमातियों को घर कर्फ्यू पास देकर उन्हें अपने घर भेजे थे ,जबकि हरियाणा मिनी बस का कर्फ्यू पास हरियाणा से हिमाचल के नेरवा तक का था लेकिन हरियाणा से लाने वाली मिनी बस चालक की बड़ी लापरवाही रही है , जिसने हिमाचल सीमा बेहराल बैरियर से 2 किलोमीटर पीछे बीच जंगल में इन जमातियों को छोड़ा दिया है । उन्होंने बताया कि हरियाणा से अपने घर आने वाले जमाती 15 हिमाचल के है और दो उत्तराखंड के रहने वाले हैं । हिमाचल के 9 जमाती नेरवा, 6 पांवटा साहिब ,2 उत्तराखंड के रहने वाले हैं । उन्होंने ने बताया कि सभी जमातियों के अभी रोजे भी चल रहे है जिसके कारण सभी भूखे प्यासे भी है ,जो की बीच जंगल मे पैदल चलकर हिमाचल की सीमा पर पहुचे है

 

Read Previous

कांगड़ा जिले में कोरोना का एक नया केस जोंटा गांव का 30 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव

Read Next

उत्तराखंड से वापस पांवटा भेजे पैदल जा रहे 27 प्रवासी श्रमिक,एसडीएम ने शेल्टर होम में करवाई सोने की व्यवस्था

error: Content is protected !!