Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

पांवटा साहिब में कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति दूध, फल-सब्जियों की होम डिलीवरी मिलेगी

News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )

उपमंडल पांवटा साहिब के नगर परिषद के अंतर्हगत आने वाली हरिओम कॉलोनी में दिल्ली से लौटी मां-बेटी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे वार्ड को सील किया गया है। वार्ड नंबर चार हरिओम कॉलोनी के साथ लगते कुछ इलाके भी सील हैं। लिहाजा, नगर परिषद ने अब इन इलाकों में लोगों की जरूरतों का पूरा करने के लिए होम डिलीवरी शुरू की है। इन क्षेत्रों में दूध, फल-सब्जियां, दवाइयां और राशन आर्डर पर घर पहुंचा दिया जाएगा। इसके लिए किरयाना की दुकानों की लिस्ट तैयार की जा रही है। जल्द ही नगर परिषद होम डिलीवरी के लिए लोगों के मोबाइल नंबर जारी करेगी।

जिला प्रशासन ने इस क्षेत्र में पांवटा नप कमेटी के ईओ को नॉडल अधिकारी नियुक्त किया है। इस प्रतिबंधित क्षेत्र की सभी दुकानें व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रशासन द्वारा चिह्नित कंटेनमेंट क्षेत्र में सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। इस क्षेत्र के लोगों को घरेलू वस्तुओं, दूध, फल-सब्जियों की होम डिलीवरी की व्यवस्था की जा रही है। कंटेनमेंट जोन चिह्नित होने के बाद अब किसी आपदा की स्थिति को छोड़कर इस पूरे क्षेत्र में सभी प्रकार की आवाजाही व सभी प्रकार के समारोह, प्रदर्शन, बैठके, जलूस, रैली, कार्यशाला, सामुदायिक व सभी प्रकार के धार्मिक आयोजन पर प्रतिबंध है। कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद पावंटा नगर परिषद कमेटी के कंटेनमेंट क्षेत्र को दूसरी बार सैनिटाइज करवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रशासन ने कंटेनमेंट क्षेत्र में सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को प्रयास तेज कर दिए हैं। पांवटा पांवटा नगर परिषद कमेटी के कार्यकारी अधिकारी को जिला प्रशासन ने इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। ईओ संपूर्ण चिह्नित क्षेत्र को एक बार सैनिटाइज करवा चुके हैं। दूसरी बार शनिवार से कार्य शुरू करवाया किया है। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए कार्यकारी ने पूरी व्यवस्था कर ली है। इससे लोगों को घर पर ही किरयाना, दूध व फल व सब्जियां मिल सकें।


उधर, नगर परिषद कमेटी के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने कहा कि कुछ किरयाना की दुकानें तय कर दी हैं। इस क्षेत्र के लोगों को इनके मोबाइल नंबर प्रदान किए जा रहे हैं। डिमांड मिलने पर ग्राहकों को घर तक खाद्य सामग्री व सामान पहुंचाया जाएगा। इस क्षेत्र में दूध व सब्जी विक्रेताओं की व्यवस्था की जा रही है।

 

Read Previous

कोरोना पॉजिटिव होने की भ्रामक सूचना देने पर पुलिस ने फेसबुक पेज संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

Read Next

हिमाचल की सीमा में चीन के हेलीकॉप्टर देखे गए

error: Content is protected !!