News portals-सबकी खबर (शिमला )
कोरोना महामारी के बीच हिमाचल की सीमा में चीन के हेलीकॉप्टर देखे गए हैं। पिछले डेढ़ महीने में दो बार उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा के 12 किलोमीटर अंदर तक सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण लाहौल-स्पीति जिले की समदो पुलिस चेक पोस्ट के पास देखा गया। पुलिस ने इसकी सूचना सेना, आईटीबीपी और आईबी को दे दी है। इसके बाद तीनों ही एजेंसियों ने अपने स्तर से मामले की जांच के साथ ही सीमा के आसपास सतर्कता बढ़ा दी है।
एसपी लाहौल-स्पीति राजेश धर्माणी ने बताया कि चीनी हेलीकॉप्टर को दो बार इस क्षेत्र में काफी निचले स्तर पर उड़ान भरते देखा गया है। पहली घटना अप्रैल के अंत की, जबकि मई के पहले हफ्ते में दूसरी बार चीनी हेलीकॉप्टर हिमाचली सीमा में उड़ता दिखा। हालांकि 12 किलोमीटर अंदर तक आने के बाद दोनों बार हेलीकॉप्टर वापस तिब्बत की ओर चले गए।
Recent Comments