News portals-सबकी खबर (हमीपुर )
बाहरी राज्यों से आने वाले लोगो में कोरोना के मामले सामने आ रहे है , हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत ग्वालपत्थर में दो व्यक्तियों के कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से एक ग्वाल पत्थर पंचायत के करड़ी गांव तथा दूसरा इसी पंचायत के तियोंगली गांव से संबंधित है। गत दिवस 16 मई को इन दोनों व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे और रविवार सायं इनकी रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
इनमें से करड़ी गांव का 35 वर्षीय व्यक्ति 12 मई को मुंबई से पांच अन्य लोगों के साथ लौटा था, जिनमें इसकी पत्नी व रिश्ते में भाई तथा तीन अन्य व्यक्ति शामिल हैं। मुंबई से लौटने के बाद यह व्यक्ति घर में ही क्वारंटीन था। तियोंगली गांव का 60 वर्षीय व्यक्ति 13 मई को मुंबई से टैक्सी में लौटा था और गुग्गा मंदिर क्वारंटीन केंद्र में रखा गया था। यह टैक्सी मानपुल (नादौन) के ही एक व्यक्ति की है।
टैक्सी में उसके साथ बटराण व नारा गांव के दो अन्य व्यक्ति भी आए हैं। इनके अन्य प्राथमिक एवं द्वितीय संपर्कों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि उपमंडलाधिकारी नादौन को संबंधित क्षेत्रों को सील करने के निर्देश दे दिए गए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के 33 एक्टिव केस हो गए हैं।
Recent Comments