News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
व्यापार मंडल नौहराधार व चूड़ेश्वर सेवा समिति द्वारा मंगलवार को एक बार फिर स्थानीय प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान उक्त सरकारी कर्मचारियों को सौ एन-95 व 1,500 घर मे बनाए गए मास्क वितरित किए गए। मास्क वितरण के साथ ही इन कोरोना वॉरियर्स पर फूल बरसाकर अभिनन्दन किया गया। उक्त समारोह की तस्वीरें तथा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी सवाल उठाते नजर आए। यहां दो गज दूरी का पालन होता नहीं दिखा।
आयोजकों तथा संबंधित अधिकारियों के अनुसार उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की पूरी कोशिश की है। दरअसल लोगों में जोश के चलते निर्धारित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सका जैसा कि, फोटो व वीडियो में देखा गया। लोगों के अनुसार उत्साह के चलते कईं बार नियमों में रहना प्रशासन व पुलिस के लिए चुनोती बन जाती है तथा यहां भी ऐसा देखा गया। गौरतलब है कि, इससे पहले व्यापार मंडल द्वारा क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करवाया जा चुका है। चूड़ेश्वर समिति इकाई नौहराधार द्वारा इससे पहले थर्मामीटर भी दान किया जा चुका है। व्यापार मंडल द्वारा जल्द ही आशा वर्कर्स व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
Recent Comments