News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में करीब डेढ़ माह से लॉकडाउन और उसके बाद कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोग आजकल कंट्रोल रूम में फोन कर अजीबोगरीब डिमांड कर रहे हैं। पांवटा साहिब के कंट्रोल रूम में दूध, सब्जी, दवाई या राशन के बजाय लोग शराब, मीट, पान-मसाला और सिगरेट की डिमांड कर रहे हैं। ऐसे फोन आने से अधिकारी पसोपेश में हैं। अब ऐसे लोगों को बड़े प्यार से समझाया जा रहा है और ऐसी चीजें उपलब्ध न होने की बात की जा रही है।
पांवटा साहिब के वार्ड-4 हरिओम कॉलोनी में 13 मई की रात को मां-बेटी दोनों पॉजिटिव पाई गईं। इसके बाद वार्ड-4, वार्ड-13 व वार्ड-3 के कुछ भाग कंटेनमेंट (रेड जोन) जोन में आ गए। सील इलाकों में घर से बाहर निकलने पर भी मनाही है। बाजार भी बंद हैं। दूध, सब्जी, राशन समेत जरूरी सामान की होम डिलीवरी हो रही है। जिला प्रशासन ने इस जोन का नोडल आफिसर ईओ पांवटा एसएस नेगी को बनाया।
प्रशासन ने घर-घर सामान की व्यवस्था कर दी, लेकिन कंट्रोल रूम में कुछ ऐसे फोन आ रहे हैं, जिससे कर्मचारी भी हैरान हैं। सूत्रों के अनुसार कुछ लोग फोन पर कहते हैं साहब…क्या शराब, मीट, सिगरेट व पान मसाला उपलब्ध हो जाएगा। ऐसे फोन कंट्रोल रूम में तैनात कर्मियों को टेंशन भरे इस माहौल में हंसने का मौका जरूर दे रहे हैं। नोडल आफिसर ने बताया कि कंटेनमेंट जोन से लोगों की कुछ ऐसी डिमांड आ जाती हैं, जिन्हें जरूरी घरेलू सामान की सूची में शामिल वस्तुओं को ही घर तक पहुंचाने के बारे में समझा दिया जाता है।
Recent Comments