News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 16 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कांगड़ा जिले में छह, सोलन और हमीरपुर में पांच-पांच कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कांगड़ा जिले में ज्वालामुखी का 41 वर्षीय व्यक्ति, नूरपुर का रहने वाला पेशे से चालक 54 वर्षीय व्यक्ति, इंदौरा तहसील का 24 वर्षीय युवक, नगरोटा बगवां का 21 वर्षीय युवक, जयसिंहपुर का 57 वर्षीय व्यक्ति और भवारना का 36 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। इन सभी को परौर के संस्थागत क्वारंटीन केंद्र में रखा गया था।
हमीरपुर जिले में पांच कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दो भोरंज और तीन कोरोना संक्रमित व्यक्ति टौणी देवी विकास खंड से हैं। चार लोग संस्थागत क्वारंटीन में जबकि एक होम क्वारंटीन में रह रहा था।
दो हाल ही में मुंबई से लौट हैं। प्रशासन तीन लोगों का यात्रा इतिहास खंगाल रहा है। पांचों कोरोना संक्रमित भोटा और डुग्घा कोविड-19 केयर सेंटर में भेज जाएंगे । उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने की पुष्टि की है।
सोलन जिले में एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नालागढ़ के मानपुरा क्वारंटीन सेंटर में पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
सोलन में 10 अप्रैल के बाद पहली बार इतनी संख्या में मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 126 मामले संक्रमण के आ चुके हैं, जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 71 हो गई है और 52 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
Recent Comments