News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
जिला सिरमौर के एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बुधवार को पुरुवाला थाना पहुचने पर मिडिया से बात चित के दोरान कहा है कि अंतरराज्यीय और जिले की सीमाओं पर 24 मार्च से 16 नाके लगाए गए हैं, जबकि पैसेंजर ट्रैफिक के लिए 5 नाके लगाए हैं। कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान अब तक 130 मामले दर्ज हो चुके हैं। 160 लोगों की गिरफ्तारी और 46 वाहनों को जब्त किया जा चुका है। नियमों के उल्लंघन पर जिले में अब तक 429 चालान भी हो चुके हैं।
अवैध रूप से नदी-नालों और चोरी छिपे प्रवेश करने वालों पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं और आपदा प्रबंधन अधिनियमों के तहत मामले दर्ज किए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर ऐसे लोगों को क्वारंटीन भी किया गया है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में जनता ने प्रशासन और पुलिस का पूरा सहयोग दिया। इसके लिए वे जनता का आभार प्रकट करते हैं। जनता ने सरकार, प्रशासन और पुलिस के दिशा निर्देशों का पालन और सहयोग किया। एसपी सिरमौर ने बुधवार को उत्तराखंड सीमा पर पुलिस चौकी सिंघपुरा का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात की।
एसपी सिरमौर ने कहा कि राज्यों और जिला सीमाओं पर 24 मार्च से जिले के 16 स्थलों पर नाके लगे हैं। इनमें 5 पैसेंजर ट्रैफिक नाकों में राज्य सीमा बैरियरों में बहराल, मीनस, यमुनाघाट-गोविंदघाट पांवटा, कालाअंब और मौहत गिरिनगर क्षेत्र का नाका भी शामिल है। इन नाकों में ड्यूटी दे रहे जवानों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिसमें पुलिस हेडक्वार्टर और स्थानीय लोगों के सहयोग से जवानों को मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट्स और फेस शील्ड कवर प्रदान किए हैं।
एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि अब तक जिला सिरमौर में कर्फ्यू-लॉकडाउन के दौरान 130 मामले दर्ज हुए हैं।160 लोगों की गिरफ्तारी और 46 वाहनों को जब्त भी किया गया है। कर्फ्यू और लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 429 चालान हो चुके हैं। इनमें 360 मास्क नहीं पहनने, 61 सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का उल्लंघन करने, अवैध रूप से बाहरी राज्यों से नदी-नालों और जंगलों के रास्तों से प्रवेश करने, इधर-उधर थूकने और नियमों को तोड़ कर दुकानें खोलने आदि शामिल हैं। बाहरी राज्यों से अवैध रूप से नदी नालों और जंगलों के रास्तों से प्रवेश करने करने वालों पर आईपीसी एवं आपदा प्रबंधन की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज करने के साथ साथ इनको क्वारंटीन भी करवाया गया है।
Recent Comments