News portals-सबकी खबर ( राजगढ़)
जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ के फटी पटेल (पझौता) पुलिस ने अफीम और भांग की खेती बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दे की फटी पटेल की पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अपने खेतों में अफीम और भांग की खेती की है। इस पर पुलिस दल ने शाया सनौरा के धनेच चुखड़िया गांव में दबिश दी। एएसआई योगराज के नेतृत्व में यह कार्रवाई अमल में लाई गई। दबिश के दौरान पुलिस ने मौके पर खेतों में अफीम के 522 हरे पौधे बरामद किए। इसके साथ-साथ कट लगे 468 डोडे (3.265 कि.ग्रा.) बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस ने मौके पर खेतों में भांग के पौधे भी देखे, जिन्हें मौके पर नष्ट किया गया। पुलिस ने गोबिंद सिंह पुत्र लेखराम निवासी गांव धनेच चुखडिया तहसील राजगढ को गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Recent Comments