स्वास्थ्य खंड की 41 पंचायतों के लोगों को नहीं जाना पड़ेगा मेडिकल कॉलेज नाहन
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सिरमौर जिला के स्वास्थ्य खंड संगड़ाह की 41 पंचायतों में क्वारेंटाइन किए गए लोगों तथा बाहर से आने वाले अन्य संदिग्धों को अब कोविड-19 संबंधी जांच के लिए 65 किलोमीटर दूर मेडिकल कॉलेज नाहन नहीं जाना पड़ेगा। उपमंडल में कुल 80 लोग होम क्वारेंटाइन तथा 2 सरकारी क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया हैं।
पुराने एसडीएम कार्यालय संगड़ाह में शुक्रवार को एसडीएम राहुल कुमार, डीएसपी अनिल धौलटा, तहसीलदार आत्माराम नेगी तथा बीएमओ डॉ यशवंत आदि की मौजूदगी में कोविड-19 सैम्पलिंग प्रक्रिया शुरू की गई। डीसी सिरमौर के अनुसार जिला के नाहन व पांवटा के अलावा अब उपमंडल मुख्यालय संगडाह, राजगढ व सराहां में भी सैम्पलिंग होगी। एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार तथा बीएमओ डॉ यशवंत ने बताया कि, शुक्रवार को संगड़ाह में पानीपत, करनाल व पूणे से आए अजीत, नितीश व राजेश के कोविड के सैंपल लिए गए। उक्त सैंपल कसौली स्थित लैब के लिए भेजे जा चुके हैं।
Recent Comments