News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर के सरांहा में स्थित कोविड़ अस्पताल में दाखिल उपमंडल पांवटा साहिब की महिला व उसकी 7 साल की बेटी की रिपोर्ट दोबारा शुक्रवार देर रात पॉजिटिव आई है। दुबारा पॉजिटिव आने की पुष्टि सीएमओ के के पराशर ने की । उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव माँ- बेटी में कोरोना के लक्षण कोई नही है लेकिन लेब में भेजे गए सैम्पल में फिर से कोरोना पॉजिटिव आए है ।
बता दे कि पावंटा साहिब में तारूवाला की हरिओम कॉलोनी की रहने वाली 30 वर्षीय महिला 4 मई को अपने बच्चों सहित दिल्ली से लौटी थी। पति ही परिवार को लेने दिल्ली गया था।लौटने के बाद होम क्वारंटाइन पर रह रही महिला के सैंपल लिए गए थे, जो जांच में पॉजिटिव पाए गए थे। बेटी भी संक्रमित पाई गई थी।
रिपोर्ट 14 मई को हासिल हुई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को बच्ची के साथ कोविड-19 सराहां अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। अब 22 मई की रात दूसरी बार भी सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
संक्रमितों को दो वक्त आयुष किट के तहत काढ़ा दिया जा रहा है। इसके अलावा कुछ होम्योपैथिक उपचार का भी सहारा लिया जा रहा है, ताकि संक्रमित में रोगी प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ाया जा सके।
Recent Comments