News portals-सबकी खबर(कांगड़ा))
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में शनिवार को छह कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं सोलन जिले में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। सोलन जिले में पश्चिम बंगाल से लौटे पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह सभी नालागढ़ उपमंडल के रामशहर में बने राधा स्वामी क्वारंटीन केंद्र में रखे गए थे। यह सभी ट्रेन के माध्यम से आए थे। क्वारंटीन सेंटर में 28 लोग थे, जिनके सैंपल शुक्रवार को जांच के लिए भेजे गए थे। जिला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन एनके गुप्ता ने पुष्टि की है।
कांगड़ा जिले में 49 वर्षीय व्यक्ति पालमपुर से, 50 वर्षीय व्यक्ति जयसिंहपुर से, 70 वर्षीय महिला लंबागांव से, 44 वर्षीय महिला भवारना से और 48 वर्षीय व्यक्ति लंबागांव से है। यह सभी 18 मई को मुंबई से ट्रेन से लौटे हैं। इन्हें परौर में संस्थागत में क्वारंटीन में रखा गया था।
सभी के कोविड-19 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि कोरोना संक्रमितों को कोविड अस्पताल बैजनाथ में शिफ्ट किया जा रहा है। 70 वर्षीय लंबागांव की महिला को कोविड अस्पताल धर्मशाला में शिफ्ट किया जा रहा है। जालंधर से लौटा 68 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह व्यक्ति टांडा के सरी वार्ड में उपचाराधीन था।
प्रदेश में अब तक 182 कोरोना संक्रमित आ चुके हैं। 120 एक्टिव केस हैं, तीन की मौत हो चुकी है और 60 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में आज सुबह कोरोना संक्रमितों के चार मामले मंडी में आए हैं और हमीरपुर की किडनी रोग से पीड़ित एक महिला आईजीएमसी शिमला में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
Recent Comments