News portals-सबकी खबर
शिमला –पेट्रोल व डीजल पर राज्य में वैट की दर बढ़ाने के लिए जो समयावधि सरकार ने दी थी, वह पूरी हो गई है। इस संबंध में सुझाव व आपत्तियां लेने का समय दस दिन का था, जो पूरा हो गया है। ऐसे में सोमवार को सरकार वैट में बढ़ोतरी कर सकती है। ऐसा होता है तो यहां पेट्रोल व डीजल में सीधे एक रुपया बढ़ेगा और इसका पूरा बोझ वाहन मालिकों पर पड़ेगा। आबकारी एवं कराधान विभाग की अधिसूचना 23 मई तक थी
जब तक लोगों को अपनी आपत्तियां दर्ज करनी थी। बताया जाता है कि इसे लेकर कोई सुझाव उस तरह के नहीं आए हैं, जिससे सरकार अपने आदेशों को रोक ले। प्रदेश में इकोनॉमिक रिवाइवल की दृष्टि से ही इस तरह के आदेशों पर चर्चा चल रही है। आबकारी एवं कराधान विभाग ने जो सुझाव सरकार को दिए थे, उसमें इकोनॉमिक सरवाइवल के लिए वैट की दर को बढ़ाने के लिए कहा गया है। 23 मई को इन आदेशों की समयावधि पूरी हो चुकी है। ऐसे में सोमवार को आगे कोई आदेश जारी हो सकते हैं। सरकार ने वैट को एक रुपया बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिससे यहां पेट्रोल व डीजल में सीधे एक रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो जाएगी।
पेट्रोल पंप मालिक भी देख रहे हैं कि विभाग कब से यह आदेश जारी करता है, जिसमें अभी दस दिन का समय दिया गया था। अभी पेट्रोल के दाम 71 रुपए प्रति लीटर के आसपास हैं, वहीं डीजल 64 रुपए प्रति लीटर के आसपास चल रहा है। सरकार के इस तरह के प्रयासों से बेशक उसकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी, लेकिन कोविड के कारण दिक्कतें झेल रहे आम लोग प्रभावित होंगे। इससे यात्रा महंगी हो सकती है, वहीं जो उत्पाद बाहर से आ रहे हैं, उनमें भी इसका असर पड़ेगा।
Recent Comments