गांव में दूर नहीं हो रही है पिने के पानी की किल्लत
News portals-सबकी खबर (कफोटा )
शिलाई विधानसभा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र गुद्दी-मानपूर के ग्रामीणों ने पेयजल योजना जुईनल से गुद्दी -मानपुर के उठाऊ पेयजल के स्त्रोत के निर्माणधिन कार्य पर उठाए सवाल ? सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो , गुद्दी-मानपुर के 80 घरों में दूर नहीं हो रही है पेयजल की किल्लत । निर्माणधीन पानी टैंक में ठेकेदार की लापरवाही को ग्रमीणों ने किया शोशल मीडिया में वायरल , लोगो ने भी किया खूब शेयर ।
जानकारी के अनुसार गर्मियां शुरू होते ही पहाड़ी क्षेत्र में पीने के पानी की कमी होने लग गई है ,जिसके कारण गुद्दी -मानपुर के लोगों को अब पीने के पानी के लिए गांव से दूर जलस्रोत पर जाकर पीने का पानी लाने को मजबूर है। लेकिन जल स्त्रोत पर ठेकेदार द्वारा बनाए गए पानी ठेहराव टैंक का निर्माणधीन पिछले 1 साल से लंबित होने पर पानी का जल संग्रहण टैंक नही बन पाया है । जिसके कारण ग्रामीणों को निर्माणाधीन टैंक के साथ खड्डा खोदकर पानी ठहराव किया गया है । जहाँ से ग्रमीण पीने का पानी ले जाते हैं । वही गुद्दी मानपुर के ग्रामीण कमल शर्मा ,टीकाराम ,पूर्व उप प्रधान रोहित शर्मा,कमल शर्मा ने पिछले साल एक साल से पीने के पानी के लिए ठेकेदार द्वारा जुईनल से गुद्दी-मानपुर के पेयजल योजना पर सवाल उठाए हैं । उन्होंने बताया कि पिछले 1 साल से पीने के पानी के लिए बनाया जा रहा टैंक को अभी तक पूरा नहीं किया गया है । इस जल संग्रहण टैंक में कीचड़ ही कीचड़ पडा हुआ है जिसका ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है । ग्रामीणों ने आईपीएस विभाग से गुहार लगाई है कि वह इस निर्माणाधीन जल संग्रहण टैंक का कार्य पूरा करे ताकि ग्रामीणों को पीने का पानी मिल सके ।
उधर, आईपीएच विभाग के संबंधित जई वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि उक्त स्थान पर एक ठेकेदार द्वारा यह टैंक बनाया जा रहा है लेकिन अभी तक विभाग की ओर से इस आधे अधूरे टैंक को पास नहीं किया गया है ओर न ही कोई धनराशि दी गई है ठेकेदार को , कार्य पूरा करने पर ही उक्त टेंक की राशि दी जाएगी । वही संबंधित ठेकेदार को इस पीने के पानी के टैंक का कार्य जल्द से पूरा करने के लिए कह दिया है ताकि ग्रामीणों को पीने का पानी इस सुविधा मिल सके।
Recent Comments