News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार शाम तक 13 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। इसमें हमीरपुर जिले के आठ, शिमला तीन और ऊना जिले का एक मामला है। हमीरपुर जिले के चार संक्रमित महाराष्ट्र के ठाणे से 24 मई को ट्रेन में हमीरपुर पहुंचे और संस्थागत संगरोध केंद्रों में रखे गए थे। इनमें से तेरटी गांव का 54 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति राजकीय बहुतनीकी संस्थान बड़ू में संस्थागत संगरोध में रखा गया था। दूसरा नादौन क्षेत्र का 44 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति चालक है और बड़ू में ही संस्थागत संगरोध में रखा गया था। 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी बहुतकनीकी संस्थान बड़ू में ही संस्थागत संगरोध में थी।
चौथा नादौन क्षेत्र के झरेड़ी गांव का 49 वर्षीय व्यक्ति राधास्वामी परिसर दरकोटी में संस्थागत क्वारंटीन था। सोमवार को इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे, जोकि मंगलवार को पॉजिटिव आए हैं। कोरोना संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद इन चारों को कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। इसके बाद शाम को हमीरपुर में चार और मामले सामने आए। कियाह, युवती समेत दो नौदान से और एक हमीरपुर के झनियारा का है, जो ढुंगरी स्थित नवोदय स्कूल में क्वारंटीन थे। इन सभी को आईसोलेशन केंद्र एनआईटी हमीरपुर में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही हमीरपुर में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 71 पहुंच गई है। जिनमें से पांच ठीक हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या अब 65 पहुंच गई है।
उधर, उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने चारों मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित लोगों को कोविड-19 केयर सेंटर भर्ती किया जा रहा है। वहीं ऊना जिले में भी एक और मामला आया है। संक्रमित व्यक्ति 19 मई को दिल्ली से लौटा था। सोमवार को इसका कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया और मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमित ऊना के चड़तगढ़ का रहने वाला है। डीसी ऊना संदीप कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
शिमला जिले में तीन नए मामले
शिमला जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा सात हो गया है। मंगलवार को भी तीन युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि इसमें भी राहत की बात यह है कि यह युवक भी संस्थागत क्वारंटीन थे। इसलिए जिले में संक्रमण का खतरा कम है। उपमंडल रोहडू के तहत एचपीपीसीएल विश्राम गृह संदासू में संस्थागत क्वारंटीन किए एक व्यक्ति की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री महाराष्ट्र के पुणे की है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रेस्ट हॉउस को सील कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति को यहां से शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। इसके बाद शाम को देहा में क्वारंटीन किए गए दो युवकों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई।
देरा क्वारंटीन केंद्र से तीन युवकों के सैंपल लिए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित मुंबई से 18 मई को लौटे हैं। दोनों को मशोबरा स्थित केंद्र भेजा जा रहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने इसकी पुष्टि की है। दोनों चौपाल के रहने वाले हैं। बता दें गत दिवस चौपाल में तीन, जबकि कोटखाई में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शिमला जिले में अब कोरोना पाजिटिव के सात मामले हो चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 235 पहुंच गया है। राज्य में कोरोना के 163 सक्रिय मामले हो गए हैं। अब तक 63 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि पांच की मौत हुई है। हिमाचल प्रदेश में बीते दिन कोरोना वायरस के 20 नए मामले आए थे।
हमीरपुर में एक और मरीज स्वस्थ, अस्पताल से मिली छुट्टी
हमीरपुर जिला में कोरोना से संक्रमित एक और मरीज स्वस्थ हो गया है। सेकेंडरी आईसोलेशन सुविधा स्थल आरसीएच भोटा में उपचाराधीन बजरोल गांव के 50 वर्षीय व्यक्ति को छुट्टी देकर गृह संगरोध में भेज दिया है। बुधवार को उपमंडल बड़सर के एक अन्य कोरोना संक्रमित का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। अस्पताल से अभी तक 11 रोगियों को घर भेजा जा चुका है।
डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक एवं आरसीएच भोटा के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि स्वस्थ हुए मरीज के नमूने बीते 9 मई को जांच के लिए गए थे जिसमें कोरोना वायरस की पुष्टि पर 12 मई को आरसीएच भोटा लाए गए थे। इनका पहला फॉलोअप सैंपल 19 मई को पॉजिटिव था।
25 मई को दूसरे फॉलोअप सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। ऐसे में मंगलवार को इस व्यक्ति को आगामी 7 दिनों के लिए गृह संगरोध में घर भेज दिया गया है। जिला में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 है, जिनमें से 61 सक्रिय मामले हैं। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने सफल उपचार के लिए चिकित्सकों व सहायक स्टाफ सहित सभी कोरोना योद्धाओं का आभार जताया है।
Recent Comments