News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल में एक जिले से दूसरे जिले के लिए टैक्सियां अब एक जून से चलेंगी। अब यह बसों के साथ ही चलेंगी। राज्य मंत्रिमंडल ने असमंजस के बाद इस बारे में फैसला ले लिया है। कैबिनेट ने शिक्षा विभाग में नियुक्त अंशकालिक जलवाहकों के नियमितीकरण की अवधि को भी एक साल घटा दिया है। अब अंशकालिक जलवाहक 14 साल के बजाय 13 साल बाद ही नियमित होंगे। उच्च शिक्षा विभाग और प्रारंभिक शिक्षा महकमे में 2500 जलवाहक तैनात हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसले हुए।
प्रदेश सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्री मौजूद रहे। इस बैठक में अटल वर्दी योजना के तहत वर्दी की 8.31 लाख स्कूली बच्चों के लिए वर्दी खरीदने को भी मंजूरी दे दी गई। यह खरीद वित्तीय वर्ष 2019-20 सत्र के लिए होगी। इसके लिए टेंडर पहले ही लगा दिए गए थे। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लगे लॉकडाउन के बीच इस बारे में आगे नहीं बढ़ा जा सका।
Recent Comments