News portals-सबकी खबर (नाहन )
कोरोना वायरस के चलते चार बार स्थगित हुई शराब के ठेकों की निलामी आखिर हो गई। कोरोना संकट के बीच सिरमौर के शराब ठेके 47 करोड़ 71 लाख रुपये में नीलाम हुए हैं। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का कम कारोबार हुआ है लेकिन कोरोना संकट के बीच शराब की निकाली करना भी आबकारी एवं कराधान विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि है।
पिछले वर्ष जिला सिरमौर के 10 यूनिट 48 करोड़ 97 लाखों रुपये में नीलाम हुए थे। इस बार विभाग के लिए ठेकों की नीलामी कोरोना संकट के चलते चुनौती भी बन गई थी। यह नीलामी करीब 4 बार स्थगित भी हो चुकी है। मंगलवार सुबह 11 बजे शराब के ठेकेदार मुख्यालय में नीलामी प्रक्रिया के लिए आए।
जिला के 5 यूनिट की नीलामी पहले ही हो चुकी थी। जबकि मंगलवार को बाकी के 5 यूनिट की नीलामी एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में करवाई गई। नीलामी प्रक्रिया में कुल 14 आवेदकों ने आवेदन किए। इनमें से तीन ऐसे आवेदक भी थे जो रेड जोन में फंसे होने के कारण आ नहीं पाए लेकिन, वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इन्होंने नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लिया। विभाग द्वारा पांच यूनिट की नीलामी के लिए 29.9 करोड़ रुपये की रिजर्व प्राइस रखी गई थी। नीलामी प्रक्रिया में एडीसी प्रियंका वर्मा, एडिशनल कमिश्नर राज्य कर एवं आबकारी विभाग हरबंस ब्रसकॉन, उप आयुक्त आबकारी एवं कराधान विभाग जिला सिरमौर प्रीतपाल सिंह व विनोद कश्यप मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Recent Comments