News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में बुधवार को कुल 33 लोगों के कोविड-19 अथवा कोरोना संबंधी सैंपल लिए गए। यहां मौजूद कोविड-19 सैंपलिंग बूथ पर नेपाली मजदूरों तथा क्वारेंटाइन किए गए लोगों के अलावा ज्यादा लोगों के संपर्क में आने वाले स्थानीय सब्जी व दूध विक्रेताओं के भी सैंपल लिए गए।
इस दौरान एसडीएम संगड़ाह आईएस राहुल कुमार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ईशा तथा दो स्थानीय पत्रकारों द्वारा भी उक्त टेस्ट करवाया गया। एसडीएम राहुल कुमार ने बताया कि, यूपी से लौटे एक शख्स, संदिग्धों व नेपाली मजदूरों के अलावा ज्यादा लोगों के संपर्क में आने तथा बाहरी राज्यों से सामान लाने वाले स्थानीय दुकानदारों के भी सैंपल लिए गए।
इससे पूर्व मंगलवार को यहां स्कूल 22 लोगों के टेस्ट हुए थे, जबकि 5 दिन पहले लिए गए सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए। बीएमओ संगड़ाह डॉ यशवंत ने बताया कि, उक्त सैंपल कसौली स्थित लैब के लिए भेज दिए गए हैं।
Recent Comments