News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र मानपुर देवड़ा के गिरीनदी क्षेत्र में खनन विभाग की टीम ने रविवार को छापेमारी की। इस दौरान अवैध खनन करते 4 ट्रेक्टर पकड़े गए। खनन विभाग के निरीक्षक ने इन ट्रेक्टरों को इंपाउंड कर कर दिया है। खनन टीम को दूर से ही देख कर कुछ अवैध खननकारी मौके से भाग खड़े हुए।
बता दे कि पांवटा साहिब के पर अवैध खनन पर खनन विभाग की ने कारवाही अमल में लाई है ।रविवार को पांवटा के राजबन के माइनिंग इंस्पेक्टर मंगत राम ने न्यूज़ पोर्टल्स से बात चीत में बताया कि उन्होंने अचानक गिरि नदी के आसपास अवैध खनन को लेकर छापे मारे। इंस्पेक्टर मंगतराम ने बताया कि अवैध खनन को संवेदनशील क्षेत्र को जाने वाले मानपुरदेवड़ा के संपर्क मार्ग पर 4 ट्रेक्टर पकड़े। जो की रेत बजरी समेत अवैध रुप से खनन सामाग्री ले जा रहे थे।जिसमे उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर ही 4 ट्रेक्टरों के चालान कर इंपाउंड कर दिया है।
उधर, जिला खनन अधिकारी सरित चंद्र ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। पांवटा समेत जिले के अवैध खनन को संवेदनशील क्षेत्रों में इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी। जिससे अवैध खनन पर अंकुश लगाया जा सकें।
Recent Comments