News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
रोटरी पांवटा द्वारा मंगलवार को नेशनल हाइवे 72 पर हिमाचल और उत्तराखंड को जोड़ने वाले यमुना पुल के लिए 37 स्टेट लाइटें स्थानीय प्रशासन एस डी एम एल आर वर्मा को दी है। बता दे कि इस पुल की लाइटें पिछले कुछ सालों से बंद पड़ी थी, रात को पैदल आने जाने वाले राहगीरों के लिए खास कर महिलाओं के लिए बहुत ही बडी समस्या बनी हुई थी, इस बारे में रोटरी पांवटा ने संज्ञान लेते हुए प्रशासन को यह लाइटें देने का फैसला लिया , इस प्रोजेक्ट में तिरुपति मेडिकेयर पांवटा साहिब ने हमें पूरा सहयोग किया है,रोटरी पांवटा तिरुपति ग्रूप के डायरेक्टर रोटेरियन अरूण गोयल , रोटेरियन अशोक गोयल , रोटेरियन दीपक गोयल सहयोग के लिए धन्यवाद किया ।
इस अवसर पर पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि रोटरी पांवटा द्वारा जनहित के कार्यो में बढचड कर हिस्सा लिया जा रहा है वो चाहे समाज से सम्बन्धित हो , स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए, शहर के उत्थान के लिए हर जगह रोटरी पांवटा ने अपनी पहचान बनाई है।
पांवटा विधानसभा क्षेत्र में रोटरी पांवटा द्वारा जो कार्य किये गए हैं उसके लिए मैं रोटरी अध्यक्ष अनिल सैनी और इनकी टीम का धन्यवाद करता हूँ, रोटरी अध्यक्ष अनिल सैनी ने बताया कि हमारी कोशिश रहती है कि समाज सेवा से जुडा हुआ कोई भी कार्य हो उसे हम पूरा करने की कोशिश करते रहते हैं इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष अनिल सैनी,पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी , एसडीएम एल आर वर्मा , तहसीलदार कपिल तोमर , अरूण गोयल, राकेश रेहल, हिमांशु भाटिया, नरेन्द्र पाल सिंह सहोता,अरविंद गुप्ता,नगर परिषद से ललित गोयल आदि मौजूद थे ।
Recent Comments