Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

शिमला बाजार में सामाजिक दूरी व फेस मास्क और सैनेटाइजर इस महामारी के दौर में अति आवश्यक-सुरेश भारद्वाज

News portals-सबकी खबर (शिमला )

शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला नगर व इसके आस-पास के क्षेत्रों में बाजारों को खोलने तथा इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने व सैनेटाइजर सुविधाओं की सुनिश्चितता के लिए लोअर बाजार, राम बाजार व शिमला नगर के साथ लगते क्षेत्रों के व्यापारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल से प्राप्त सुझाव में शिमला के बाजारों में अब दुकानें प्रत्येक दिन सुबह 10 से शाम 7 बजे तक खोली जाएगी, जिसके लिए आदेश जल्द जिलादण्डाधिकारी द्वारा जारी कर दिए जाएंगे तथा अन्य प्रक्रियाओं के संबंध में भी जानकारी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह निर्णय व्यापार मंडल के सुझाव पर लिया गया है तथा चरणबद्ध रूप से विभिन्न व्यापारिक गतिविधियों को धीरे-धीरे खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार के दिन सारा बाजार बंद रहेगा, जिसमें आवश्यक वस्तुओं की बिक्री सुबह 11 बजे तक की जाएगी, जिसके उपरांत नगर निगम द्वारा पूरे शहर को सैनेटाइज किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि दोनों तरफ की दुकानें खोलने से दुकानदारों को सामाजिक दूरी बनाए रखना एवं मास्क को पहनना अनिवार्य होगा तथा दुकानों में जितनी जगह लोगों के अंदर आने की है उसी हिसाब से दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर प्रदर्शित करना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि बाजार में आने व जाने के लिए एक तरफा मार्ग उपयोग में लाया जाएगा ताकि सामाजिक दूरी बनी रहे। यदि बाजार में भीड़ बढ़ जाती है तो बाजार में लोगों की एंट्री को पुलिस के जवानों द्वारा बंद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे सभी गतिविधियों को शुरू किया जाएगा ताकि आर्थिकी को हुए नुकसान की भरपाई की जा सके।
उन्होंने बताया कि सामाजिक दूरी व फेस मास्क इस महामारी के दौर में अति आवश्यक है तथा यह जिम्मेवारी दुकानदार खुद तय करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। समय के साथ-साथ हमें सारी चीजों को खोलने की आवश्यकता है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है इसलिए सारे एहतियात बरतना अति आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि दुकानदार दुकानों के बाहर सामान को न रखें ताकि सामाजिक दूरी बनी रहे। उन्होंने बताया कि आर्थिक दृष्टि से पूरे देश में नुकसान हुआ है लेकिन अब हमें वायरस के साथ जीना सीखना पड़ेगा और धीरे-धीरे सभी गतिविधियों को शुरू करना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि हमें मास्क का निरंतर प्रयोग करना है। आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा तथा बुजुर्ग, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को घर पर ही रहने की हिदायत देनी है।


इस अवसर पर उपस्थित उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि शिमला व्यापार मंडल सिर्फ आर्थिकी के नुकसान का ही ध्यान न रखें बल्कि वायरस से मानवता को होने वाले नुकसान को भी ध्यान में रखें। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी व्यापार मण्डल द्वारा लाॅकडाउन के दौरान भरपूर सहयोग प्रदान किया गया तथा लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए विभिन्न संस्थाओं ने हर संभव सहायता प्रदान की।
पुलिस अधीक्षक शिमला ओमापति जम्वाल, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) प्रभा राजीव, एएसपी मनमोहन सिंह, सहायक आयुक्त उपायुक्त चंदन कपूर, उपमण्डलाधिकारी शहरी नीरज चांदला, पूर्व उप-महापौर राकेश शर्मा, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक श्रवण कुमार, गुरू सिंह सभा के अध्यक्ष व पार्षद जसविन्द्र सिंह, शिमला नगर व आस-पास के क्षेत्रों के व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व सदस्य इस दौरान उपस्थित थे।

Read Previous

अनलाॅक-1 के तहत विभिन्न व्यवस्थाओं में अनुशासन कायम करने के लिए सभी स्तरों के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील-सुरेश भारद्वाज

Read Next

अनाथ हुए दीपक सिंह की शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर पांवटा ने 12वीं तक फ्री देने का फैसला

error: Content is protected !!